जुलाई 23, 2024 7:52 अपराह्न जुलाई 23, 2024 7:52 अपराह्न

views 6

केंद्रीय बजट में मोबाइल फोन, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली और मोबाइल चार्जर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 प्रतिशत हुई

केंद्रीय बजट में मोबाइल फोन, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली-पीसीबीए और मोबाइल चार्जर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 प्रतिशत कर दी गई है।   सोने और चांदी पर सीमा शुल्क छह प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.4 प्रतिशत घटाने से ये धातुएं सस्ती हो जाएंगी।   कैंसर का इलाज करने वाली तीन और दवाओं - ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और ड्यूरवालुमैब पर से सीमा शुल्क हटा ली दी गई है। एक्स-रे मशीनों ट्यूबों और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों पर मूल सीमा शुल्क-बीसीडी में भी कटौती की जाएगी।   मेथिलीन डिफेनिल डायसोसायनेट-एमडी...