सितम्बर 5, 2025 6:21 पूर्वाह्न सितम्बर 5, 2025 6:21 पूर्वाह्न

views 28

भूटान के प्रधानमंत्री त्‍शेरिंग तोबगे ने बिहार के पवित्र महाबोधि मंदिर के दर्शन किए

भूटान के प्रधानमंत्री त्‍शेरिंग तोबगे ने कल बिहार के बोधगया में पवित्र महाबोधि मंदिर के दर्शन किए। श्री तोबगे ने यूनेस्‍को के विश्‍व विरासत स्‍थल महाबोधि मंदिर बोधगया में पूजा-अर्चना की। यह वही स्‍थान है, जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्‍त हुआ था।     गया के जिला अधिकारी और बोधगया मंदिर प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष शशांक शुभांकर और अन्‍य अधिकारियों ने श्री तोबगे का स्‍वागत किया। मंदिर प्रबंध समिति की सचिव डॉ महाश्‍वेता महारथी ने प्रधानमंत्री को महाबोधि महाविहार के ऐतिहासिक और आध्‍यात्मिक म...