नवम्बर 28, 2024 11:59 पूर्वाह्न नवम्बर 28, 2024 11:59 पूर्वाह्न
19
एशियाई विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने सर्वसम्मति से मासातो कांडा को 11वां अध्यक्ष चुना
एशियाई विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने सर्वसम्मति से मासातो कांडा को 11वां अध्यक्ष चुना है। वर्तमान में श्री कांडा, जापान के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के विशेष सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं। एशियाई विकास बैंक ने बताया कि श्री कांडा अगले साल फरवरी में मासात्सुगु असकावा की जगह पदभार ग्रहण करेंगे।