दिसम्बर 4, 2025 8:49 अपराह्न दिसम्बर 4, 2025 8:49 अपराह्न
41
भारत-सऊदी संसदीय मैत्री समूह के गठन की घोषणा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज घोषणा की कि संसद जल्द ही भारत-सऊदी अरब संसदीय मैत्री समूह का गठन करेगी। यह घोषणा सऊदी अरब किंग्डम की शूरा परिषद की सऊदी-भारत संसदीय मैत्री समिति के अध्यक्ष मेजर जनरल डॉ. अब्दुल रहमान बिन सनहत अल-हरबी के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान की गई। प्रतिनिधिमंडल ने आज संसद भवन में अध्यक्ष बिरला से मुलाकात की।