अगस्त 19, 2024 10:00 अपराह्न अगस्त 19, 2024 10:00 अपराह्न
7
अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आज येरुशलम में इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की
अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आज येरुशलम में इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। युद्धविराम के समझौते को संपन्न करने की दिशा में अमरीका के राजनयिक प्रयासों को जारी रखने के लिए श्री ब्लिंकन मिस्र और इस्रायल की तीन दिन की यात्रा पर हैं। इससे पहले दिन में श्री ब्लिंकन ने इस्रायल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से मुलाकात की। इस बीच, हमास ने पिछले सप्ताह दोहा में पेश किए गए गजा के लिए नए युद्धविराम प्रस्ताव की आलोचना की है।