जुलाई 4, 2025 1:01 अपराह्न जुलाई 4, 2025 1:01 अपराह्न
14
कल शुरू हुई 38 दिन की अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से जारी
कल शुरू हुई 38 दिन की अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। यात्रा कल दक्षिण-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम और मध्य-कश्मीर के गंदरबल जिले के बालताल से विधिवत शुरु हुई थी। दोनों मार्गों से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच श्रद्धालु बड़े सवेरे ही जाने शुरू हो गए। हिमालय में बारह हजार सात सौ 56 फुट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में पवित्र हिमलिंग बनता है। तीन हजार तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पहलगाम रास्ते से चंदनवाडी़ के लिए रवाना हुआ और बालताल शिविर से सात हजार सात सौ से ज्यादा श्रद्धालु...