अगस्त 3, 2024 12:05 अपराह्न अगस्त 3, 2024 12:05 अपराह्न

views 11

प्रधानमंत्री आज 32वें अंतरराष्‍ट्रीय कृषि अर्थशास्‍त्री सम्‍मेलन का शुभारंभ करेंगे

  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली में 32वें अंतरराष्‍ट्रीय कृषि अर्थशास्‍त्री सम्‍मेलन का शुभारंभ करेगे। वे इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। भारत में इस सम्‍मेलन का आयोजन 65 वर्ष बाद हो रहा है।   छह दिन के इस सम्‍मेलन की थीम है- "संवहनीय कृषि खाद्य प्रणाली की ओर रूपांतरण" इसका उद्देश्‍य जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक संसाधनों के क्षरण, बढ़ती उत्‍पादन लागत जैसे वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए संवह‍नीय कृषि की बढ़ती जरूरत पर ध्‍यान देना है। यह सम्‍मेलन वैश्विक कृषि चुनौतियों के ...