अगस्त 14, 2025 1:48 अपराह्न अगस्त 14, 2025 1:48 अपराह्न
11
उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश जारी, प्रशासन ने लोगों से नदी तटों से दूर रहने की अपील की
उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और भूस्खलन के कारण कई सड़कें बाधित हुई हैं और उन्हें साफ करने के प्रयास जारी हैं। राज्य की प्रमुख नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए, जिला प्रशासन ने लोगों से नदी तटों से दूर रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने आज राज्य के विभिन्न जिलों में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अधिकांश जिलों में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र आज बंद कर दिए गए हैं। साथ ही, सभी अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।