अगस्त 3, 2024 2:37 अपराह्न अगस्त 3, 2024 2:37 अपराह्न
4
अमरीका के रक्षा मंत्री ने 9/11 हमले के मुख्य आरोपी और सहयोगियों के मध्य याचिका समझौते को रद्द किया
अमरीका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने 9/11 हमले के मुख्य आरोपी और उसके दो सहयोगियों के मध्य एक याचिका समझौते को रद्द कर दिया है। यह कदम क्यूबा के ग्वांतानामो बे में सैन्य आयोग की घोषणा के दो दिन बाद उठाया गया है, जिसमें उसने खालिद शेख मोहम्मद और हमलों के दो आरोपी वालिद बिन अताश और मुस्तफा अल-हवसावी के साथ समझौता करने की घोषणा की थी। अमरीका के अधिकारियों ने अल-कायदा के हमलों में मारे गए लगभग 3 हजार लोगों के परिवारों को पत्र भेजा था, जिसमें कहा गया था कि तीनों को याचिका समझौते के अनुसार आजीव...