अगस्त 1, 2024 8:31 अपराह्न अगस्त 1, 2024 8:31 अपराह्न

views 13

अमेरिका में 9/11 हमले की साजिश रचने का आरोपी मास्टरमाइंड अपराध स्वीकार करने पर सहमत

  अमेरिका में 9/11 हमले की साजिश रचने का आरोपी मास्टरमाइंड खालिद शेख मोहम्मद अपने दो साथियों के साथ मौत की सजा से बचने के लिए अपराध स्वीकार करने पर सहमत हो गया है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने कल एक बयान में कहा कि खालिद शेख मोहम्मद, वालिद बिन अताश और मुस्तफा अल-हवसावी अभियोजकों के साथ प्री-ट्रायल डील पर पहुंचे। वे 2003 से क्यूबा में ग्वांतनामो खाड़ी में अमेरिकी सैन्य जेल में बंद थे।