अक्टूबर 26, 2025 5:50 अपराह्न अक्टूबर 26, 2025 5:50 अपराह्न

views 506

21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

47वां दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ- आसियान शिखर सम्मेलन और इससे जुडें सम्मेलन आज मलेशिया के कुआलालंपुर में शुरू हुए। इस वर्ष सम्‍मेलन का विषय है "समावेशिता और स्थिरता"।   आसियान 2025 के अध्यक्ष, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने उद्घाटन समारोह में कहा कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा और अनिश्चितता न केवल आसियान अर्थव्यवस्थाओं की, बल्कि सहयोग में विश्वास बनाए रखने के आसियान के सामूहिक संकल्प की भी परीक्षा ले रही है। उन्होंने कहा कि आसियान की ताकत इस विश्वास में निहित है कि सम्मान और तर्क अभी भी सद...