जुलाई 6, 2024 10:12 पूर्वाह्न जुलाई 6, 2024 10:12 पूर्वाह्न

views 5

जम्मू-कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा में कल दर्शन के सातवें दिन 21 हजार 6 सौ 86 तीर्थयात्रियों पवित्र गुफा में दर्शन किये

  जम्मू-कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। कल दर्शन के सातवें दिन 21 हजार 6 सौ 86 तीर्थयात्रियों ने श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा में  दर्शन किये। इस वर्ष 29 जून को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक एक लाख 52 हजार 9 सौ 46 तीर्थयात्री श्री अमरनाथजी में दर्शन कर चुके हैं। इस बीच, आज तड़के पांच हजार 8 सौ 76 यात्रियों का जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार-शिविर से कश्मीर घाटी की ओर रवाना हुआ।