जुलाई 20, 2024 9:13 अपराह्न जुलाई 20, 2024 9:13 अपराह्न

views 25

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक, डीजीएचएस अतुल गोयल ने  एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम-एईएस मामलों की समीक्षा की 

  स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक, डीजीएचएस अतुल गोयल ने विशेषज्ञों के साथ गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में चांदीपुरा वायरस मामलों और एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम-एईएस मामलों की समीक्षा की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कल चांदीपुरा वायरस और एईएस मामलों की स्थिति की विस्तृत चर्चा और समीक्षा के बाद, विशेषज्ञों ने निष्कर्ष निकाला कि संक्रामक एजेंट देश भर में एईएस मामलों के केवल एक छोटे अनुपात में योगदान करते हैं। बैठक के दौरान, उन्होंने गुजरात में रिपोर्ट किए गए एईएस मामलों के व...