जुलाई 28, 2024 9:06 अपराह्न जुलाई 28, 2024 9:06 अपराह्न

views 6

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कर्नाटक सरकार द्वारा फैलाये जा रहे झूठ की कडी  आलोचना की।

  केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने केंद्र सरकार द्वारा कर्नाटक राज्‍य को कर के हस्‍तांतरण के बारे में विपक्ष और कर्नाटक सरकार द्वारा फैलाये जा रहे झूठ की कडी  आलोचना की है। बेंगलुरु में आज पत्रकारों से बातचीत में वित्‍त मंत्री ने यू पी ए और एन डी ए सरकारों के कार्यकाल में कर्नाटक को किए गये आवंटनों की तुलना करते हुए आंकडे जारी किये। श्रीमती सीतारामन ने बताया कि वर्ष 2004 से 2014 के बीच कर्नाटक को केवल 81 हजार सात सौ 91 करोड रुपये प्राप्‍त हुए थे, जो एन डी ए सरकार के कार्यकाल के दौरान 2...