जुलाई 28, 2024 8:49 अपराह्न जुलाई 28, 2024 8:49 अपराह्न
8
सर्वोच्च न्यायालय कल से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत सप्ताह का आयोजन करेगा
सर्वोच्च न्यायालय कल से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत सप्ताह का आयोजन करेगा। यह पहल सर्वोच्च न्यायालय की 75वीं वर्षगांठ के स्मरण में की जा रही है। आकाशवाणी से विशेष बातचीत में न्यायाधीश ऋषिकेश रॉय ने लोक अदालत या लोगों की अदालत को तेज और कम लागत वाली बताया। यह सुगम और कुशल न्याय करती है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत द्वारा किये जाने वाले फैसले अंतिम होते हैं। इन फैसलों के लिए उच्च अदालतों में अपील नहीं की जा सकती है। न्यायाधीश रॉय ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को सरल और जल्द न्याय देना है।...