जून 15, 2024 7:28 अपराह्न जून 15, 2024 7:28 अपराह्न
8
भारतीय शेयर बाजारों में इस सप्ताह लगातार दूसरी बार उछाल का दौर रहा
भारतीय शेयर बाजारों में इस सप्ताह लगातार दूसरी बार उछाल का दौर रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने नई ऊचाइयां छूईं। सेंसेक्स 181 अंक बढा और 76 हजार 992 पर रहा, जबकि निफ्टी 66 अंक की बढत के साथ 23 हजार 465 पर पहुंच गया। बी. एस. ई. स्मॉल कैप सूचकांक में पांच प्रतिशत की बढत रही और इसने भी 51 हजार 259 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर आसन जमा लिया। बी. एस. ई. मिडकैप सूचकांक भी चार दशमलव चार प्रतिशत की बढत के साथ 46 हजार 88 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस सप्त...