अप्रैल 5, 2024 3:52 अपराह्न अप्रैल 5, 2024 3:52 अपराह्न

views 10

शिंकुला टनल का कार्य जून माह में होगा आरम्भ

सामरिक महत्व की मनाली दारचा पदुम नीमू लेह सड़क पर बन रही विश्व की सबसे ऊंची शिंकुला टनल का निर्माण कार्य इस जून माह से आरंभ होगा। सीमा सड़क संगठन ने कम्पनी को लगभग 1700 करोड़ की लागत से बनने वाली इस टनल का टेंडर कर दिया है। 16 हजार फुट की ऊँचाई पर शिंकुला दर्रे के नीचे बनने वाली 4 किलोमीटर की टनल से चीन सीमा तक पहुँचने के लिये भारतीय सेना की पहुँच आसान होगी । शिंकुला टनल बन जाने से मनाली करगिल व मनाली लेह सामरिक मार्ग पर 12 महीने सेना के साथ स्थानीय लोगो व पर्यटक वाहनों को आवाजाही की सुविधा मिलेगी ...