अप्रैल 6, 2024 9:13 अपराह्न अप्रैल 6, 2024 9:13 अपराह्न
6
भारतीय तटरक्षक पोत आई जी सी एस वीरा ने बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश तट से 9 मछुआरों को बचाया
भारतीय तटरक्षक पोत आई जी सी एस वीरा ने कल बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश तट से 9 मछुआरों को बचाया। इन मछुआरों की नाव में आग लगने और समुद्र में डूबने से वे गंभीर रूप से झुलस गए थे। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्थिति की आईसीजीएस वीरा ने जीवित बचे लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए तत्काल कार्यवाही की। इसमें कहा गया है, सभी बचाए गए 9 लोगों को मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार किया। बाद में, सभी घायल मछुआरों को इलाज के लिए विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज अस्पताल में भेज दिया गया। भारतीय तटरक्...