मई 30, 2024 8:23 अपराह्न मई 30, 2024 8:23 अपराह्न
7
तम्बाकू के सेवन से हो रहे नुकसान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये हर वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाता
दुनिया भर में तम्बाकू के सेवन से हो रहे नुकसान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये हर वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाता है। इसी क्रम में लखनऊ के केजीएमयू के पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर विभाग में आज प्रेसवार्ता कर तम्बाकू के सेवन और धूम्रपान से सेहत को होने वाले गंभीर नुकसानों के बारे में जानकारी दी गई। पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि भारत में लगभग 26 करोड़ लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं, जिससे हर साल देश में लगभग 12 लाख मौतें होती हैं।