जुलाई 20, 2024 6:06 अपराह्न जुलाई 20, 2024 6:06 अपराह्न

views 12

विदेश सचिव विक्रम मिसरी और भूटान के विदेश सचिव ऑम पेमा चोडेन ने आज थिम्‍पू में तीसरी भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता की सह-अध्यक्षता की

  विदेश सचिव विक्रम मिसरी और भूटान के विदेश सचिव ऑम पेमा चोडेन ने आज थिम्‍पू में तीसरी भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता की सह-अध्‍यक्षता की। इस बैठक के दौरान भूटानी पक्ष ने प्रोजेक्‍ट टायड असिस्‍टेंस - पीटीए प्रस्‍ताव पेश किया तथा 13वी पंचवर्षीय योजना के दौरान कार्यान्वित होने वाली पीटीए परियोजनाओं का पहला वित्‍तीय अंश भी जारी किया। एक वक्‍तव्‍य में विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनो पक्षों ने विभिन्‍न क्षेत्रो में चार हजार नौ 58 करोड रूपये की लागत की कुल 61 परियोजनाओं की मंजूरी दी। ये परियोजनाएं बुनि...