अगस्त 5, 2024 10:40 पूर्वाह्न अगस्त 5, 2024 10:40 पूर्वाह्न

views 5

विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारतीय नागरिकों को यात्रा न करने की सलाह दी

  विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में जारी हिंसा की ताजा घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक वहां की यात्रा न करने की सख्त हिदायत दी है। मंत्रालय ने परामर्श जारी कर बांग्लादेश में सभी भारतीय नागरिकों से अत्यधिक सतर्कता बरतने और कहीं आने जाने से बचने को कहा है। उन्‍हें आपात फोन नंबर पर ढाका में भारतीय उच्चायोग के संपर्क में रहने को कहा गया है।  नंबर हैं- 8801958383679, 8801958383680 और 8801937400591.