अगस्त 10, 2024 7:58 अपराह्न अगस्त 10, 2024 7:58 अपराह्न

views 12

जाने-माने अभिनेता विजय कदम का आज मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया

  जाने-माने अभिनेता विजय कदम का आज मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया। 67 वर्षीय अभिनेता पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटा है। कदम ने कई मराठी नाटकों, टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने अपने थिएटर करियर की शुरुआत बच्चों के नाटक राजा भिखारी माझी टोपी चोरली से की। रथचक्र, घरते अमुचे चांट, वासुदेव बंथी और तुरतूर जैसे उल्लेखनीय नाटकों में कदम के प्रदर्शन को काफी सराहा गया। उन्होंने कई मराठी धारावाहिकों में भी अभिनय किया, जिनमें गोटया, दामिनी, ...