अप्रैल 9, 2024 5:53 अपराह्न अप्रैल 9, 2024 5:53 अपराह्न

views 2

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल नई दिल्‍ली के यशोभूमि सम्‍मेलन केंद्र, द्वारका में दो दिवसीय होम्‍योपैथी संगोष्‍ठी का उदघाटन करेंगी

        राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल नई दिल्‍ली के यशोभूमि सम्‍मेलन केंद्र, द्वारका में विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय होम्‍योपैथी संगोष्‍ठी का उदघाटन करेंगी। संगोष्‍ठी का आयोजन आयुष मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय होम्‍योपैथी अनुसंधान परिषद कर रही है। इसकी मुख्‍य विषय वस्‍तु 'इम्‍पावरिंग रिसर्च एन्‍हांसिंग प्रोफिसियन्‍सी' है। इस आयोजन का उद्देश्‍य समग्र स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य तथा होम्‍योपैथी शोध में अत्‍याधुनिक तकनीक के उपयोग को प्रोत्‍साहन देना है। इस वैज्ञानिक संगोष्‍ठी में अंतर-...