अगस्त 10, 2024 9:08 अपराह्न अगस्त 10, 2024 9:08 अपराह्न

views 10

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज तिमोर लेस्‍ते के डिलि में राष्‍ट्रपति रामोस होर्ता की मेजबानी में आयोजित ”द होर्ता शो” में भागीदारी की

    राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज तिमोर लेस्‍ते के डिलि में राष्‍ट्रपति रामोस होर्ता की मेजबानी में आयोजित ''द होर्ता शो'' में भागीदारी की। राष्‍ट्रपति ने सामुदायिक स्‍वागत समारोह में भारतवंशियो से संवाद किया। दोनो देशों ने अल्‍पविकसित और विकासशील देशों की चिंताओं तथा लोकतंत्र के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई।