जुलाई 31, 2024 5:28 अपराह्न जुलाई 31, 2024 5:28 अपराह्न

views 4

केरल सरकार को वायनाड में मूसलाधार वर्षा और भूस्‍खलन की पूर्व चेतावनी इस महीने की 23 तारीख और फिर 24 तथा 25 तारीख को दे दी गई थी- गृह मंत्री अमित शाह

  गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केरल सरकार को वायनाड में मूसलाधार वर्षा और भूस्‍खलन की पूर्व चेतावनी इस महीने की 23 तारीख और फिर 24 तथा 25 तारीख को दे दी गई थी। वायनाड में हुई तबाही को लेकर आज राज्‍यसभा में ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव के दौरान हस्‍तक्षेप करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि 26 जुलाई को एक और चेतावनी जारी करके अत्‍याधिक तेज वर्षा, भूस्‍खलन, जमीन धंसने और संभावित जनहानि का संकेत दिया गया था। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की नौ टीमें पहले ही केरल भेज दी गई थीं, लेकिन राज्‍य सरकार...