अगस्त 8, 2024 6:00 अपराह्न
6
भारतीय ओलिंपिक संघ ने भारत में 2036 ओलिंपिक की मेजबानी के बारे में संबधित आयोग फ्यूचर होस्ट कमीशन के साथ बातचीत प्रक्रिया शुरू कर दी है
भारतीय ओलिंपिक संघ ने भारत में 2036 ओलिंपिक की मेजबानी के बारे में संबधित आयोग फ्यूचर होस्ट कमीशन के साथ बातचीत प्रक्रिया शुरू कर दी है। युवाकार्य और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। फ्यूचर होस्ट कमीशन अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति की समर्पित संस्था है। उन्होंने कहा कि देश में खेल आयोजनों के लिए बुनियादी ढांचे का विस्तार एक सतत प्रक्रिया है।