जून 28, 2024 8:44 अपराह्न जून 28, 2024 8:44 अपराह्न

views 5

भारत, अमरीका और चीन के बाद तीसरा सबसे बडा घरेलू विमानन बाजार बाजार बन गया है

भारत, अमरीका और चीन के बाद तीसरा सबसे बडा घरेलू विमानन बाजार बाजार बन गया है। भारत की विमानन विश्‍लेषण कम्‍पनी ऑफिशियल एयरलाइन गाइड के अनुसार इंडिगो और एयर इंडिया विमानन कम्‍पनियों द्वारा विमानों के बेडे का विस्‍तार किए जाने के बाद भारत ने विमानन बाजार में तीसरा स्‍थान प्राप्‍त कर लिया है। कम्‍पनी के अनुसार भारत की घरेलू विमानन क्षमता पिछले दस वर्षों में दोगुनी हुई है। अप्रैल 2014 में उनासी लाख सीटों की तुलना में अप्रैल 2024 में एक करोड 55 लाख सीटें हो गईं। भारत ने तीसरे स्‍थान पर पहुंच कर ब्राज...