अगस्त 14, 2024 9:13 अपराह्न अगस्त 14, 2024 9:13 अपराह्न

views 10

प्रसार भारती अपनी खबरों के प्रसार के लिए साझा ऑडियो-विजुअल (पीबी-शब्‍द) मीडिया संस्‍थानों के लिए मार्च 2025 तक साइन अप और उपयोग निःशुल्क प्रदान कर रहा है। 

      प्रसार भारती अपनी खबरों के प्रसार के लिए साझा ऑडियो-विजुअल (पीबी-शब्‍द) मीडिया संस्‍थानों के लिए मार्च 2025 तक साइन अप और उपयोग निःशुल्क प्रदान कर रहा है।    इसके लिए इच्छुक संस्‍थान shabd.prasarbhati.org/register पर पंजीकरण कर सकते हैं। प्रसार भारती-शब्‍द एक व्यापक समाचार साझाकरण सेवा है, इसे मीडिया संस्‍थानों को वीडियो, ऑडियो, टेक्स्ट और फोटो सहित विभिन्न प्रारूपों में दैनिक समाचार प्रदान करने के लिए बनाया गया है। पीबी-शब्‍द सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में देश के हर कोने से नवीनतम समाचार प्...