अगस्त 1, 2024 8:27 अपराह्न अगस्त 1, 2024 8:27 अपराह्न

views 11

बेरूत में भारतीय दूतावास ने 48 घंटों में तीसरी बार परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों से तत्‍काल लेबनान छोड़ने को कहा

  बेरूत में भारतीय दूतावास ने 48 घंटों में तीसरी बार एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारतीय नागरिकों से तत्‍काल लेबनान छोड़ने को कहा गया है। लेबनान में रूकने के इच्‍छुक भारतीयों को सतर्कता बरतने, बहुत आवश्‍यक होने पर ही बाहर निकलने और ईमेल या आपातकालीन फोन नंबर के जरिये दूतावास से संपर्क बनाए रखने का परामर्श जारी किया गया है।   गोलान पहाडियों पर हिजबुल्‍लाह के कथित रॉकेट हमले के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई। इज़राइल रक्षा बलों की त्‍वरित जवाबी कार्रवाई में दक्षिणी...