अप्रैल 28, 2024 9:00 अपराह्न अप्रैल 28, 2024 9:00 अपराह्न

views 5

साप्‍ताहिक कार्यक्रम- पब्लिक स्‍पीक का विषय है- “सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और इलाज”

  आकाशवाणी समाचार सेवा प्रभाग से कल रात साढे नौ बजे प्रसारित होने वाले साप्‍ताहिक कार्यक्रम- पब्लिक स्‍पीक का विषय है- "सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और इलाज"। सफदरजंग अस्पताल में स्त्री रोग इकाई प्रमुख की डॉ. सरिता शामसुंदर और एम्स, नई दिल्ली के अपर प्रोफेसर, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राकेश गर्ग श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर देंगे।     इस कार्यक्रम के दौरान श्रोता सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और टीकाकरण, पहचान और इलाज को लेकर प्रश्‍न पूछ सकेंगे।      यह कार्यक्रम रात साढे नौ बजे से आकाशवाणी के एफएम गोल्ड ...