जुलाई 28, 2024 4:44 अपराह्न जुलाई 28, 2024 4:44 अपराह्न

views 5

मनु भाकर ने दिलाया पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक

  पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक मनु भाकर ने दिलाया है। आज दस मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में उन्‍होंने दो सौ 21 दशमलव सात अंक के साथ कांस्‍य पदक अपने नाम किया। मनु निशानेबाजी में भारत को पदक दिलाने वाली पहली महिला खिलाडी हैं। निशानेबाजी में भारत को 12 साल बाद पदक मिला है।