जुलाई 31, 2024 8:32 अपराह्न जुलाई 31, 2024 8:32 अपराह्न
1
यूनेस्को की 46वीं विश्व धरोहर समिति सत्र का आज नई दिल्ली में समापन
प्रसिद्ध स्मारकों को विश्व धरोहर सूची में अंकित करने के लिए यूनेस्को की 46वीं विश्व धरोहर समिति सत्र का आज नई दिल्ली में समापन हुआ। भारत ने इस वर्ष न केवल इस वार्षिक समिति की मेजबानी की, बल्कि इसकी अध्यक्षता भी की। यूनेस्को ने 24 नए ऐतिहासिक स्थलों और दो प्रमुख सीमा संशोधनों को अपनी विश्व धरोहर सूची में शामिल किया। हमारे संवाददाता ने समिति के कामकाज और उन स्थलों के बारे में बताया जिन्हें इस सूची में शामिल होने का सम्मान प्राप्त हुआ, जिसमें असम के मोइदाम भी शामिल थे। राजधानी के भारत मंडपम में...