जुलाई 21, 2024 6:28 अपराह्न जुलाई 21, 2024 6:28 अपराह्न
5
दक्षिणी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज गौतमपुरी पुर्नवास कॉलोनी क्षेत्र में तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला रखी
दक्षिणी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामवीर सिंह बिधूडी ने आज राजधानी के गौतमपुरी पुर्नवास कॉलोनी क्षेत्र में तीन करोड रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इसके अंतर्गत क्षेत्र में सडकों का निर्माण, पानी की निकासी की समस्या से संबंधित कार्य किये जाएंगे। इस अवसर पर स्थानीय लोगों को जानकारी देते हुए श्री बिधूडी ने बताया कि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए किये जा रहे इन विकास कार्यों के अंतर्गत हाल ही में डाले गये सीवर लाइन भी जल्द ही चालू किये जाएंगे।