जून 29, 2024 8:38 अपराह्न जून 29, 2024 8:38 अपराह्न

views 3

राजधानी के दक्षिणी रिज में एक हजार एक सौ पेड़ों की अवैध कटाई के मद्देनजर तीन सदस्‍यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन

राजधानी के दक्षिणी रिज में एक हजार एक सौ पेड़ों की अवैध कटाई के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तीन सदस्‍यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया है, जो अपनी रिपोर्ट दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को सौंपेगी। इस कमेटी में दिल्‍ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और इमरान हुसैन होंगे। इस कमेटी की रिपोर्ट उच्‍च न्‍यायालय को भी पेश की जाएगी। एक प्रेस वार्ता के दौरान सरकार ने आरोप लगाया कि उप राज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना ने रिज क्षेत्र का दौरा किया था और उनके मौखिक आदेश पर पेड़ काटे गए हैं।