अगस्त 10, 2024 8:22 अपराह्न अगस्त 10, 2024 8:22 अपराह्न
12
राजधानी के मॉडल टाउन इलाके में आज एक पुरानी इमारत गिरने से तीन लोग घायल
राजधानी के मॉडल टाउन इलाके में आज एक पुरानी इमारत गिरने से तीन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया है कि विभाग को शाम छह बजकर 45 मिनट पर इमारत के गिरने की सूचना मिली थी, जिसके तुरंत बाद अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मलबे में और लोग न दबें हों, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस इमारत को पहले ही जर्जर घोषित किया जा चुका था, जिसके ध्वस्तीकरण का कार्य किया जा रहा ...