जुलाई 19, 2024 11:02 पूर्वाह्न जुलाई 19, 2024 11:02 पूर्वाह्न
14
तेलंगाना में बाढ़ का कहर जारी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ ने पेद्दावागु में बाढ़ में फंसे 28 लोगों को सुरक्षित बचाया
तेलंगाना में बाढ़ का कहर जारी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ के जवानों ने दो हेलीकॉप्टरों की मदद से कल राज्य के भद्राद्री कोठागुडेम जिले के पेद्दावागु में बाढ़ में फंसे 28 लोगों को सुरक्षित बचाया। अधिकारियों के अनुसार, भारी बारिश के बाद गोदावरी बेसिन में पेद्दावागु मध्यम सिंचाई परियोजना के बाढ़ के पानी के बीच ये लोग नारायणपुरम गांव के एक मंदिर में फंस गए थे। पानी का स्तर बढ़ने की वजह से वे पेड़ों पर चढ़ गए थे और मदद आने का इंतज़ार कर रहे थे। आंध्र प्रदेश के एलुरु से हेलीकॉप्टरों के साथ एन...