अप्रैल 30, 2024 5:34 अपराह्न अप्रैल 30, 2024 5:34 अपराह्न
7
झारखंड में बारहवीं के नतीजे घोषित, कला में 93.16% छात्र सफल रहे
झारखंड शिक्षा परिषद ने बारहवीं कक्षा के विज्ञान, कॉमर्स और कला तीनों विषयों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। शिक्षा विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह और परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने परिणाम घोषित किए। विज्ञान में 72 दशमलव सात-शून्य प्रतिशत छात्र पास हुए, जबकि कॉमर्स में 90 दशमलव छह प्रतिशत छात्र और कला में 93 दशमलव एक-छह प्रतिशत छात्र सफल रहे। वोकेशनल कोर्स में छात्रों का पास प्रतिशत 89 दशमलव दो-दो प्रतिशत रहा। परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल परिणामों में तीन प्रतिशत...