मई 14, 2024 6:14 अपराह्न मई 14, 2024 6:14 अपराह्न

views 8

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास मिलन डी खुई गांव से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया

    जम्मू-कश्मीर में जम्मू जिले में खौर के पल्लनवाला इलाके में नियंत्रण रेखा के पास कल शाम मिलन डी खुई गांव से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया। हमारे जम्मू संवाददाता ने खबर दी है कि उसकी पहचान कराची निवासी जहीर खान के रूप में हुई है। पांच व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि के बाद कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।