अप्रैल 28, 2024 5:08 अपराह्न अप्रैल 28, 2024 5:08 अपराह्न

views 8

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने आज ओडिशा के केंद्रपाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सलिपुर में पार्टी का चुनाव प्रचार किया।

  कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने आज ओडिशा के केन्‍द्रपाडा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सलिपुर में पार्टी का चुनाव प्रचार किया। उन्‍होंने चुनावी रैली में वायदा किया कि केन्‍द्र में उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो बेरोजगार युवकों के लिए पहली नौकरी  पक्‍की योजना लागू की जाएगी । इससे पहले श्री गांधी ने उत्‍कल गौरब मधुसूदन दास के जन्‍मदिवस पर कटक जिले के सत्‍यभामापुर में उनके पैतृक निवास पर जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया।