अगस्त 13, 2024 8:56 अपराह्न अगस्त 13, 2024 8:56 अपराह्न
25
भारत 23 अगस्त को पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस ‘टचिंग द लाइव्स व्हाइल टचिंग द मून’ थीम के साथ मनाएगा
भारत पिछले साल 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी धु्व्र पर अपना यान उतारने वाला दुनिया का पहला देश बना था। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के प्रतीक के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दिन को "राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस" घोषित किया था। इसी क्रम में देश 23 अगस्त को अपना पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस " टचिंग द लाइव्स व्हाइल टचिंग द मून " थीम के साथ मनाने जा रहा है। अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर 22 और 23 अगस्त को नई दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम आयोज...