मई 1, 2024 8:57 अपराह्न मई 1, 2024 8:57 अपराह्न

views 5

कर्नाटक में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान

      कर्नाटक में 7 मई को तीसरे चरण के मतदान में 14 निर्वाचन क्षेत्रों में 227 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा और कांग्रेस सभी सीटों और बसपा नौ सीटों पर चुनाव लड रही है। जबकि 73 उम्‍मीदवार गैर-मान्यता प्राप्त दलों से और 117 निर्दलीय हैं। दावणगेरे लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 30 उम्मीदवार और सबसे कम, आठ उम्मीदवार रायचूर और बीजापुर निर्वाचन क्षेत्र में हैं। कर्नाटक में अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने भाजपा उम्मीदवार बसवराज बोम्मई के साथ हावे...