मार्च 12, 2024 8:53 अपराह्न मार्च 12, 2024 8:53 अपराह्न

views 5

भारत ने मिशन दिव्यास्त्र के अंतर्गत मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया

भारत ने मिशन दिव्‍यास्‍त्र के अंतर्गत मल्‍टीपल इंडीपेन्‍डेन्‍टली टारगेटेबल री-एंट्री व्‍हीकल - एमआईआरवी प्रौद्योगिकी के साथ स्‍वदेश विकसित अग्नि 5 मिसाइल की पहली उड़ान का आज सफल परीक्षण किया। इस तकनीक के जरिए अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्‍न लक्ष्‍यों पर निशाना साधा जा सकता है। इस परियोजना की निदेशक एक महिला है तथा मिशन में कई महिलाओं का योगदान है। मिशन दिव्‍यास्‍त्र के परीक्षण के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास एमआईआरवी क्षमता है। इस तकनीक में स्‍वदेशी एविओनिक्‍स प्रणाल...