अगस्त 5, 2024 2:43 अपराह्न अगस्त 5, 2024 2:43 अपराह्न

views 7

पेरिस ओलंपिक बैडमिंटन सिंगल्स में लक्ष्‍य सेन का मुकाबला मलेशिया के जी जिया ली से होगा  

पेरिस ओलंपिक बैडमिंटन सिंगल्स में आज कांस्‍य पदक के लिए लक्ष्‍य सेन का मुकाबला मलेशिया के जी जिया ली से होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से खेला जाएगा। कल सेमीफाइनल में लक्ष्‍य सेन को डेनमार्क के विक्‍टर एक्‍सेलसेन से हार का सामना करना पड़ा। वे ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। अब तक केवल दो महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने भारत के लिए ओलंपिक पदक जीते हैं। भारत की महेश्‍वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरूका आज स्‍कीट शूटिंग मिक्‍स्ड टीम स्‍पर्धा म...