जून 19, 2024 8:12 अपराह्न जून 19, 2024 8:12 अपराह्न
6
एसबीआई ने वित्तीय वर्ष 2025 में दीर्घकालिक बॉन्ड जारी करके 20 हजार करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी
भारतीय स्टेट बैंक-एसबीआई ने वित्तीय वर्ष 2025 में दीर्घकालिक बांड जारी करके 20 हजार करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है। यह कदम बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और किफायती आवास इकाइयों के वित्तपोषण के लिए उठाया गया है। केंद्रीय बोर्ड ने आज बैठक में कहा कि धन जुटाने का काम सार्वजनिक निर्गम या निजी प्लेसमेंट द्वारा किया जाएगा। नए बांड जारी करने की योजना की घोषणा के बाद, बैंक का शेयर अपने पिछले बंद भाव की तुलना में शून्य दशमलव 95 प्रतिशत बढ़कर 853 रुपये पर बंद हुआ। जून की शुरुआत में, एसबीआ...