मई 30, 2024 5:49 अपराह्न मई 30, 2024 5:49 अपराह्न

views 2

उत्तराखंड में खगोल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मसूरी में कल से तीन दिवसीय नक्षत्र सभा का आयोजन किया जाएगा

उत्तराखंड में खगोल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मसूरी में कल से तीन दिवसीय नक्षत्र सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें तारों को देखने, विशेष सौर अवलोकन, एस्ट्रो फोटोग्राफी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों को प्रस्तुत किया जाएगा। ‘नक्षत्र सभा’ भारत का पहला वार्षिक अभियान है, जिसे खगोल पर्यटन के साथ जोड़ा जा रहा है। एस्ट्रो टूरिज्म कंपनी, स्टारस्केप्स के सहयोग से यह अभियान शुरू किया गया है। मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में 84 प्रतिभागी आयोजन स्थल पर स्थापित कैंपों में रात्रि प्रव...