अगस्त 9, 2024 9:15 अपराह्न अगस्त 9, 2024 9:15 अपराह्न

views 3

भारतीय तट रक्षक बल ने पोर्ट ब्लेयर के तट से फिलीपीन चालक दल के सदस्य को सुरक्षित निकाला

  भारतीय तट रक्षक बल के जहाज सी-428 ने पोर्ट ब्लेयर के तट से जहाज ओलंपिया जीआर से फिलीपीन चालक दल के एक सदस्य को सुरक्षित निकाला है। समुद्री बचाव समन्वय केंद्र, पोर्ट ब्लेयर को कल चिकित्सा आपातकाल के बारे में सूचना मिली थी।