जून 11, 2024 7:13 अपराह्न जून 11, 2024 7:13 अपराह्न

views 12

अफ्रीकी देश मलावी में हुई विमान दुर्घटना में उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा और 9 अन्य लोगों की हुई मौत

अफ्रीकी देश मलावी में हुई विमान दुर्घटना में उपराष्‍ट्रपति सौलोस चिलिमा और नौ अन्य लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रपति लाजर चकवेरा ने  यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि विमान का मलबा मिल गया है। उपराष्‍ट्रपति सहित दस लोगों को ले जा रहा यह सैन्‍य विमान सोमवार को खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था। सैन्‍य कमांडर जनरल पॉल वैलेंटिनो फ़िरी ने बताया कि विमान को खोजने में पड़ोसी देशों की ओर से भी मदद की गई।