अगस्त 26, 2024 3:12 अपराह्न अगस्त 26, 2024 3:12 अपराह्न
2
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल मंगलवार 11 बजे से शुरु होगा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल मंगलवार 11 बजे से शुरु होने जा रहा है। दस दिन के सत्र के शुरु होने के पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। जिसमें विपक्ष की तरफ़ से कोई नही पहुंचा है। जिससे साफ़ हो गया है कि सदन में विपक्ष पूरी तैयारी के साथ आएगा और सदन में हंगामे के पुरे आसार हैं। सदन में कुल 936 सवाल आ चुके हैं। जिसमें 640 तारांकित जबकि 296 अतारंकित हैं। इसके अलावा नियम 101के तहत 10, नियम 62 के तहत 7, 63 के तहत 1, 130 के तहत 20 और नियम 324 के तहत 4 चर्चाएं आई है। सर्वदलीय बैठक में...