अगस्त 8, 2024 6:26 अपराह्न अगस्त 8, 2024 6:26 अपराह्न
8
रूस के कुरस्क क्षेत्र में आपात स्थिति लागू
रूस के कुरस्क क्षेत्र में आपात स्थिति लागू कर दी गई है। बुधवार को सीमा पार से युक्रेनी सेनाओं के हमले के बाद यह कदम उठाया गया है। रूस के अधिकारियों ने बताया कि हमला शुरू होने के बाद से कम से कम पांच आम नागरिक मारे गये हैं और 31 लोग घायल हुए हैं जिनमें छह बच्चे भी शामिल हैं। क्षेत्र के गवर्नर एलेक्सी स्मिरनोफ ने बताया कि दुश्मन सेनाओं के क्षेत्र में घुसने के संभावित परिणामों को देखते हुए आपातकाल लगाना जरूरी था। रूस ने बताया है कि युक्रेन के लगभग एक हजार सैनिक 11 टेंकों और 20 बख्तरबंद वा...