अप्रैल 9, 2024 8:57 अपराह्न अप्रैल 9, 2024 8:57 अपराह्न

views 1

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन की तमिलनाडु की यात्रा पर पहुंचे और चेन्‍नई में रोडशो किया

      भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन की तमिलनाडु की यात्रा पर पहुंचे और चेन्‍नई में रोडशो किया। वह शाम को विशेष विमान से चेन्‍नई पहुंचे तथा भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार डॉ० तमिलिसाई सौंदराराजन, पॉल कनागराज और विनोज पी सेल्‍वम के लिए वोट मांगे। ये उम्‍मीदवार चेन्‍नई-दक्षिण, चेन्‍नई-उत्‍तर और चेन्‍नई-मध्‍य लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। दो किलोमीटर लम्‍बा यह रोडशो पानागल पार्क से शुरू हुआ और तेयनमपेट के एल्‍डेम्‍स रोड पर संपन्‍न हुआ। श्री मोदी के ...